धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता

जागरण संवाददाता औरैया एक विचित्र पहल सेवा समिति की जूनियर शाखा अनमोल द्वारा स्वच्छता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:25 PM (IST)
धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता
धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता

जागरण संवाददाता, औरैया : एक विचित्र पहल सेवा समिति की जूनियर शाखा अनमोल द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा बनाए रखने की पहल जारी है। नवरात्र पर्व पर शनिवार को सभी सदस्यों ने महामाया मंगला काली मंदिर परिसर व सड़कों की सफाई की।

अध्यक्ष रामचंद्र सोनी ने कहा कि कई वर्षों से उनकी शाखा शहर व देवी- देवताओं के मंदिरों को स्वच्छ व पवित्र रखने की मुहिम चला रही है। नवरात्र पर्व पर नगर के काली माता मंदिर, फूलमती, बड़ी माता, शिव शक्ति पीठ आदि धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रयासरत है। प्रतिदिन इसका क्रम जारी है। सदस्यों ने मंगला काली शक्ति पीठ पर सुबह पहुंचकर भक्तों के दर्शन से पूर्व साफ सफाई की। भक्तों से अपील की कि धार्मिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं। दर्शन करते समय अपर्ण किए गए प्रसाद को पात्रों में न छोड़कर मूर्तियों पर फेंकते हैं। जो हमारे पैरों के नीचे पड़ता है। इसका दोष हम सभी पर पड़ता है। पॉलीथिन आदि मंदिर परिसर में ही फेंककर गंदा करते हैं। श्रद्धालुओं से मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की भी अपील की। अर्पित दुबे, सौरभ विश्नोई, अबनीश चतुर्वेदी, जयराम, शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, रजत विश्नोई, गोपाल गुप्ता, यश गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार, रोहन पुरवार, मोहित लक्ष्यकार, रजत पुरवार, आदि सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी