दशहरा मेले को लेकर खाकी एलर्ट

जागरण संवाददाता, औरैया : दशहरा मेला व रावण दहन के साथ ही आयोजित होने वाले मेलों को ध्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 10:35 PM (IST)
दशहरा मेले को लेकर खाकी एलर्ट
दशहरा मेले को लेकर खाकी एलर्ट

जागरण संवाददाता, औरैया : दशहरा मेला व रावण दहन के साथ ही आयोजित होने वाले मेलों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर वहां के विशेष निर्देश जारी किए हैं। ताकि अराजकतत्व किसी भी प्रकार से माहौल को खराब न कर सके और लोग सुख शांति के साथ त्योहार को मनाए। एसपी ने बताया कि दशहरे के दिन होने वाले रावण दहन के स्थलों का चिन्हांकन कर लिया गया है। सभी चिन्हित स्थानों के थाना प्रभारियों को भी आदेश जारी कर दिये गए हैं। एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने बताया कि दशहरा मेला, रावण दहन के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं को चिन्हित किया गया है। भरत मिलाप के अलावा निकलने वाले विजय जुलूस पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में कुल 61 जगहों पर दशहरा मेला, रावण दहन, विजय जुलूस के साथ दुर्गा प्रतिमा स्थल पर पुलिस को तैनात किया गया है। सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। एसपी ने बताया कि चार क्यूआरटी टीमों के साथ ही टियर गैस स्क्वायड को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी मुख्य जगहों पर दमकल की गाड़ियों को भी लगाए जाने के लिए निर्देशित किया है। खुफिया एजेंसियों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के साथ ही ड्यूटी लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी