कांशीराम कॉलोनियों के आंवटन में हुए खेल की होगी जांच

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के चार स्थानों पर बसपा सरकार में 1920 कॉलोनियां बनाई गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 11:29 PM (IST)
कांशीराम कॉलोनियों के आंवटन में हुए खेल की होगी जांच
कांशीराम कॉलोनियों के आंवटन में हुए खेल की होगी जांच

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के चार स्थानों पर बसपा सरकार में 1920 कॉलोनियां बनाई गईं थी। इन कॉलोनियों का दो चरणों में आवंटन हुआ था। पहले चरण में 1500 कॉलोनियों व दूसरे चरण में 420 कॉलोनी आवंटित की गई थीं। लेकिन इनके आवंटन में कर्मियों व दलालों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खेल किया गया। इसके चलते ही सैकड़ों अपात्र लोगों को कॉलोनियां अवंटित की गईं। इस पूरे मामले को हाल ही में जागरण ने मुद्दा बनाकर प्रकाशित किया था। इस मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कालोनियों के आवंटन की जांच कराने के निर्देश दिये हैं। शहर की पुरानी कलेक्ट्रेट में 556, एसपी आवास के पास 672, नलकूप खंड के पास 272 व कखावतू में 420 कांशीराम कालोनी बनाई गईं। इनमें से 1500 कालोनियां 2008-2009 में ही आवंटित कर दी गईं। जबकि कखावतू में बनीं 420 कालोनियों का आवंटन 2012-13 में किया गया। आवंटन के समय दलालों ने कर्मियों से मिलीभगत कर कई ऐसे लोगों को कालोनियां आवंटित करा दी थीं, जिनके पास अपने घर, कार सहित अन्य संसाधन मौजूद हैं। इसके चलते ही अब ऐसे लाभार्थियों की कालोनी में किरायेदार रह रहे हैं। कई कालोनियां खाली पड़ी हुई हैं। इसे लेकर जागरण ने दस जून को गरीबों की कालोनियों में रहीसों की किरायेदारी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके अलावा भी अन्य खबरों को मुद्दा बनाकर प्रकाशित किया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए परियोजना अधिकारी डूडा, एसडीएम सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पत्र लिखा है। इसमें जिलाधिकारी ने कांशीराम कालोनियों में रह रहे लोगों की जांच करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जिन कालोनियों में लोग नहीं रह रहे व जिनमें किरायेदार रह रहे हैं उनको चिह्नित किया जाए। कालोनियों को चिह्नित किये जाने के बाद उनके बाहर नोटिस चस्पा कराया जाए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अमित राठौर ने बताया कि इसके लिए टीम तैयार कर दी गई है। पुलिस बल की भी मांग की गई है। सोमवार को टीम सभी कालोनियों में जाकर जांच करेगी।

chat bot
आपका साथी