चेन स्नेचिग प्रकरण की जांच, हिरासत में संदिग्ध

जागरण संवाददाता औरैया शहर के तिलकनगर व दिबियापुर रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:21 PM (IST)
चेन स्नेचिग प्रकरण की जांच, हिरासत में संदिग्ध
चेन स्नेचिग प्रकरण की जांच, हिरासत में संदिग्ध

जागरण संवाददाता, औरैया: शहर के तिलकनगर व दिबियापुर रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने दो महिलाओं से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिन दहाड़े लूट की घटना के चलते शहर में दहशत का माहौल हो गया। घटना को लेकर बुधवार को पुलिस एक्टिव मोड पर रही। देर शाम तक जिले के अलावा इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात सहित अन्य पड़ोसी जनपदों में दबिश का दौर जारी रहा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि चेन स्नेचिंग प्रकरण में कुछ और आरोपितों को पकड़कर जल्द ही मामले का राजफाश कर लिया जाएगा।

सदर कोतवाली क्षेत्र तिलक नगर निवासी अनीता दुबे के साथ सुबह अस्पताल के पास व अंकिता पांडेय पत्नी पंकज पांडेय के साथ दिबियापुर रोड पर मंगलवार को एक बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े गले से चेन तोड़ ली थी। घटना को लेकर पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार की फुटेज पुलिस को हाथ लगी थी। अंकिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के निर्देशन में टीम बनाकर लूट की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को पुलिस ने जिले के अलावा गैर जनपदों में दबिश देते हुए एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किए जाने की बात पुलिस कह रही है।

chat bot
आपका साथी