होम्योपैथिक व वेलनेस सेंटर होगा शिफ्ट

जागरण संवाददाता, औरैया: शहर के जिला अस्पताल में चल रहा होम्योपैथिक विभाग व वेलनेस सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 05:02 PM (IST)
होम्योपैथिक व वेलनेस सेंटर होगा शिफ्ट
होम्योपैथिक व वेलनेस सेंटर होगा शिफ्ट

जागरण संवाददाता, औरैया: शहर के जिला अस्पताल में चल रहा होम्योपैथिक विभाग व वेलनेस सेंटर अगले माह शिफ्ट हो जाएगा। वर्तमान में वह दो कमरे में ही संचालित होने से मरीज सहित डॉक्टरों को खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर कई बार अलग व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसे खाली पड़े क्षय रोग अस्पताल में जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

महज दो कमरे में होम्योपैथिक कार्यालय व अस्पताल सहित वेलनेस सेंटर कई दिनों से संचालित हो रहा है। जगह की कमी से मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा था। इसके अलावा योग को लेकर मरीजों को ओपीडी में देखा जाना बेहद मुश्किल हो रहा है। जिससे न केवल मरीजों ही बल्कि होम्योपैथिक डॉक्टर सहित योग शिक्षक को इलाज करने में बहुत परेशानी हो रही है। दरअसल कुछ ऐसे मरीज ओपीडी में आते हैं जिनको योग के विषय में बताना पड़ता है। ऐसे में उनका समुचित इलाज नहीं हो पाता है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार उच्चाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया। कुछ माह पूर्व अस्पताल के ठीक बगल में संचालित क्षय रोग विभाग को सौ शैय्या अपस्ताल में शिफ्ट कर दिया गया। काफी समय से यह भवन खाली थी। अब उस भवन में सफाई आदि का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी माह में यह विभाग वहां पहुंच जाएगा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

-कम जगह में काम सही से नहीं हो पा रहा था। अधिकारियों द्वारा जगह दे दी गई थी जल्द ही भवन में शिफ्ट हो जाएगा।- ओम शंकर श्रीवास्तव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी

chat bot
आपका साथी