खोखे में लगी आग से फर्नीचर की दुकान जली, फफूंद में जली फसल

जागरण संवाददाता औरैया जिले में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। शुक्रवार देर रात सदर को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:04 PM (IST)
खोखे में लगी आग से फर्नीचर की दुकान जली, फफूंद में जली फसल
खोखे में लगी आग से फर्नीचर की दुकान जली, फफूंद में जली फसल

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। शुक्रवार देर रात सदर कोतवाली व फफूंद थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाएं हुई। कोतवाली के जमालशाह गेट के सामने लकड़ी के खोखे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे उठते देख वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, आग की लपटों ने पास में ही बनी फर्नीचर की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर लोग हंगामा करते हुए गाड़ियों को वापस लौटने लगे। बाद में समझाने के बुझाने के बाद करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी घटना में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर में खेत में आग लगने से चार बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। लेखपाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

शहर के जमालशाह गेट के पास पप्पू उर्फ शकील की पान की लकड़ी की पेटी रखी हुई है। रोज की भांति दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर चला गया। रात करीब 11.45 बजे अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे नजदीक में एक मार्ट की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिस पर फायर बिग्रेड को आनन-फानन जानकारी दी गई। करीब आधे घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए आगे बढ़ी तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और उसे वापस भेजने लगे। मौके पर मौजूद फायर सर्विस के सीओ प्रतीक श्रीवास्तव ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। फर्नीचर दुकान के संचालक अल्ताफ ने बताया कि आगजनी की घटना से करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। सीओ प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर में शुक्रवार की रात महेश पुत्र रज्जन सिह के खेत में आग लग गई। जिससे गेहूं की करीब दो बीघा फसल जलकर राख हो गई। पड़ोस में रविद्र कुमार मिश्रा का एक बीघा गेहूं की फसल व नरेश कुमार की भी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया।

chat bot
आपका साथी