15 नवंबर तक किसान करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले में एक नवंबर से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर जहां अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 09:44 PM (IST)
15 नवंबर तक किसान करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण
15 नवंबर तक किसान करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले में एक नवंबर से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर जहां अधिकारी तैयारियों को लेकर परेशान हैं, वहीं किसान ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर चिंता में है। बगैर पंजीकरण धान की खरीद न होने से किसानों की होड़ लगी हुई है। अब तक जिले के 2,330 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिसे लेकर तीनों तहसीलों में एसडीएम गाटा सत्यापन कार्य भी कर रहे हैं। किसान 15 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे।

जिले में एक नवंबर से 34 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद की जानी है। इस बार शासन ने 38 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले साल 24 क्रय केंद्रों पर ही धान खरीद हो सकी थी। खरीद को लेकर शासन के सख्त निर्देश हैं कि बगैर पंजीकरण के किसी भी किसान का धान नहीं खरीदा जाएगा। इसके लिए अब तक 2,330 किसानों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। जिले में किसानों के 14,382 गाटा का सत्यापन तीनों तहसीलों के एसडीएम द्वारा कराया जा रहा है। सत्यापन के दौरान सैकड़ों गाटा निरस्त किए गए हैं। इस बारे में जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि धान खरीद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक नवंबर से जिले में खरीद शुरू हो जाएगी। इस बार पंजीकरण वाले किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। 15 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य होगा।

आकड़ों पर एक नजर

किसानों के आवेदनों की संख्या : 2,330

निरस्त हुए गाटा : 544

एसडीएम द्वारा किए गाटा सत्यापन : 12,940

जिले में पंजीकृत खाता - 5,358

chat bot
आपका साथी