किसानो के इंतजार के साथ::::बंद मिले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर के दिए आदेश

जागरण संवाददाता, औरैया : गुरूवार से शुरू हुई धान खरीद को लेकर अधिकारी पूरी तरह से स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:23 PM (IST)
किसानो के इंतजार के साथ::::बंद मिले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर के दिए आदेश
किसानो के इंतजार के साथ::::बंद मिले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर के दिए आदेश

जागरण संवाददाता, औरैया : गुरूवार से शुरू हुई धान खरीद को लेकर अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। जिला विपणन अधिकारी ने कई केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई केंद्र बंद मिले। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने डीएम को सौंप दी है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बंद मिले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

शासन की महत्वपूर्ण धान खरीद योजना की 1 नवंबर से औपचारिक शुरुआत हो गई है। धान क्रय केंद्रों की सक्रियता की हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों से क्रय केंद्रों की जांच कराई। जिसमें एनसीसीएफ औरैया, एनसीसीएफ बिधूना, नेफेड औरैया, यूपीपीसीयू कीरतपुर और पीसीएफ भरसान केंद्र बंद मिला। इस पर जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे को बंद पाये गए केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर डिप्टी आरएमओ द्वारा संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी है कि वह जनपद में एक नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब यदि किसी क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र बंद पाए जाने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी अपने यहां आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह सभी धान केंद्रों का निरीक्षण करें, निरीक्षण में कमी पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी