ई-रिक्शा पलटने से बेटी का मंडप ले जा रहा पिता घायल

संवादसूत्र अयाना कस्बा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी रविवार को सादगी के साथ की जा रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:02 PM (IST)
ई-रिक्शा पलटने से बेटी का मंडप ले जा रहा पिता घायल
ई-रिक्शा पलटने से बेटी का मंडप ले जा रहा पिता घायल

संवादसूत्र, अयाना : कस्बा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी रविवार को सादगी के साथ की जा रही थी। लड़की का पिता ई-रिक्शा मंडप ले जा रहा था। रास्ते में ई-रिक्शा पलट गया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथ-पैर टूट गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जब घर में हादसे की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। बाद में लड़की के मामी ने कन्यादान किया और चचेरे भाई ने लग्न की रस्म पूरी की।

अयाना निवासी राजेंद्र पाल की इकलौती पुत्री साधना की शादी रविवार को गुदरी निवासी पंकज पुत्र सोवरन सिंह के साथ हो रही थी। पिता राजेंद्र पाल जलुपुर गांव मंडप ई-रिक्शा से लेकर जा रहे थे। गांव के बाहर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया और स्वजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए राजेंद्र को रेफर कर दिया। उनके साथ इलाज कराने के लिए लड़की का भाई ललित व मामा देवीप्रसाद भी गए। हादसे की सूचना स्वजनों की हुई तो कोहराम मच गया। पिता के घायल होने के बाद साधना का कन्यादान उसकी मामी ने किया, जबकि लग्न की रस्म उसके चचेरे भाई मेघनाद ने पूरी की। गरीब परिवार होने के कारण कोटा डीलर कल्लू यादव ने शादी अपने घर से कराई और बारातियों का स्वागत भी किया। कोटा डीलर ने पंडित को बुलाकर पांच घंटों में लग्न से लेकर विदाई की रस्म पूरी कराई। वहीं लड़की का दूसरा भाई भूरे दिल्ली में रहता है, लॉकडाउन के चलते वह शादी में शामिल नहीं हो सका। वहीं दूसरा भाई पिता का इलाज कराने के लिए सैफई में है। जिस कारण वह भी शामिल नहीं हो सके।

chat bot
आपका साथी