सही लेन में गाड़ी चलाएं, यातायात नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता औरैया सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सेव लाइफ फाउंडेशन द्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 11:19 PM (IST)
सही लेन में गाड़ी चलाएं, यातायात नियमों का करें पालन
सही लेन में गाड़ी चलाएं, यातायात नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता, औरैया: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया गया। परिवहन विभाग उप्र द्वारा सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास कर रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों के संबंध में शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में 11 से दो बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बस, ट्रक, स्कूल वाहन तथा कैब के ड्राइवर शामिल रहे। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके विभिन्न प्रकारों पर विशेष प्रकाश डाला गया। दुर्घटनाओं के मुख्य कारण थकान में गाड़ी चलाना, लापरवाह सड़क चालक, खराब सड़कें और मौसम, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, तेज गति में वाहन चलाने तथा गलत पार्किंग व गलत मोड़ना आदि शामिल रहा। साथ ही सडक दुर्घटना के पश्चात उसके सामाजिक आर्थिक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ऑनलाइन ड्राइवरों के प्रशिक्षण में यात्रीकर अधिकारी रेहाना बानो, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बलवंत सिंह समेत विभिन्न वाहन चालकों व कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी