धीरज हत्याकांड : अवैध संबंध में हुई थी हत्या

जागरण संवाददाता, औरैया : बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी तोरना में एक माह पहले युवक का शव सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 06:16 PM (IST)
धीरज हत्याकांड : अवैध संबंध में हुई थी हत्या
धीरज हत्याकांड : अवैध संबंध में हुई थी हत्या

जागरण संवाददाता, औरैया : बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी तोरना में एक माह पहले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार की रात पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हत्यारोपितों ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे। साथ ही मृतक को आरोपितों से 36 हजार रुपये लेने थे।

कोतवाली में वार्ता के दौरान एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी तोरना में धीरज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। मृतक के चाचा सूरज पाल ने थाने में पंकज पुत्र रामविलास व जयप्रकाश उर्फ गुड्डू पुत्र लाखन ¨सह निवासी टिकनापुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित की थी। बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर बेला थानाध्यक्ष विष्णु गौतम ने पंकज को उसके खेत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसने 20 हजार रुपये देकर अजयवीर पुत्र प्रेमनारायण उर्फ भूरा निवासी सहमऊ कार चढ़वा दी थी। जिससे धीरज की मौत हो गई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर अजयवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि पंकज कुमार के मृतक की पत्नी के साथ दो वर्ष से अवैध संबंध थे। इसके अलावा मृतक को आरोपित से 36 हजार रुपये लेने थे। इसी बात को लेकर पंकज ने अपनी साथियों के साथ मिलकर धीरज की हत्या किए जाने का प्लान बना डाला। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी