डेढ़ करोड़ रुपये का बजट, पेयजल योजना में बाधा

जागरण संवाददाता, औरैया : ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था को सुधारे जाने के लिए सदर विकासखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 04:45 PM (IST)
डेढ़ करोड़ रुपये का बजट, पेयजल योजना में बाधा
डेढ़ करोड़ रुपये का बजट, पेयजल योजना में बाधा

जागरण संवाददाता, औरैया : ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था को सुधारे जाने के लिए सदर विकासखंड में तीन पानी की टंकियां बनाए जाने की स्वीकृति मिली थी। लेकिन अभी तक मात्र एक पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो सका है। शेष दो टंकियां बजट आने के बाद शुरू होंगी। बजट न आने के कारण दो ग्राम पंचायतों में बनने वाली पानी की टंकी अधर में लटकी हुई हैं।

भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लिए सदर विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन की ओर तीन माह बाद स्वीकृति मिल गई थी। जिसके लिए शासन की ओर से डेढ़ करोड़ की एक किस्त भी भेजी जा चुकी है। किस्त आने के बाद सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत जौरा में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जबकि जरूहौलिया एवं भरसेन में अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। जल निगम के अधिकारी जल्द ही शासन की ओर से बजट पास होने की उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं। पिछले छह महीने से बजट न आने के कारण दो ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। विभाग की ओर से शासन को पत्र लिखे जा रहे हैं लेकिन प्रस्ताव अभी तक पास नहीं हो सका है। इस संबंध में जब जल निगम के अधिशाषी अभियंता से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल नंबर बंद बता रहा था। वहीं खंड विकास अधिकारी सुप्रिया मिश्रा ने बताया कि सदर विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी बनाए जाने की स्वीकृति मिली है। एक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। पानी की टंकी का निर्माण कार्य जलनिगम की ओर से कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी