रात के चक्र में दिन की अपेक्षा ज्यादा गिने गए मतपत्र

अर्पित अवस्थी औरैया रविवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती तो शुरू हुई लेकिन भीड़भाड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:08 PM (IST)
रात के चक्र में दिन की अपेक्षा ज्यादा गिने गए मतपत्र
रात के चक्र में दिन की अपेक्षा ज्यादा गिने गए मतपत्र

अर्पित अवस्थी, औरैया: रविवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती तो शुरू हुई, लेकिन भीड़भाड़ और काफी जद्दोजहद की वजह से वोट गिने जाने की रफ्तार सुस्त रही। जैसे-जैसे नतीजे सामने आते गए, वैसे-वैसे मतगणना का चक्र भी तेजी से घूमने लगा। रात आठ बजे के बाद टेबल पर मतपत्रों की गिनती तेज हुई। जो सुबह पांच बजे तक बनी रही। मतगणना कार्मिकों ने यह

सब भीड़भाड़ कम होने के बाद किया। सोमवार देर शाम सात बजे तक अधिकांश पंचायतों के नतीजे आ गए।

जिले की 23 जिला पंचायत, 477 ग्राम प्रधान और 580 बीडीसी पदों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। शुरुआती दौर में दो-तीन मतगणना केंद्रों पर करीब एक घंटे बाद मतगणना शुरू हो सकी। मतगणना स्थल पर अभिकर्ता और दावेदारों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से टेबल पर मतपत्रों की गिनती सुस्त रही। रविवार दोपहर करीब दो बजे तक पहले चक्र के नतीजे सामने आए लेकिन कम रहे। दूसरे चक्र में वोटों की गिनती भी कम रही। रात नौ बजे तक भीड़भाड़ कम हो गई। इसके बाद रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक मतगणना कार्मिकों ने जो मेहनत की वह नतीजों पर दिखे। मतगणना में लगे कर्मचारियों की मेहनत का ही प्रतिफल है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे समयानुसार आए। किसी को शिकायत का मौका भी नहीं दिया गया।

आकड़ों पर एक नजर

ब्लाक दिन में की गई गिनती रात 11 के बाद

औरैया--18---83

भाग्यनगर---21---67

अजीतमल----40----72

सहार-----20----55

बिधूना----71----80

एरवाकटरा---15---40

अछल्दा----48----56

chat bot
आपका साथी