खराब हैडपंप रीबोर होना शुरू

संवादसूत्र रुरुगंज विकासखंड बिधूना के कस्बा रुरुगंज में भीषण गर्मी में काफी दिनों से गांव म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:04 AM (IST)
खराब हैडपंप रीबोर होना शुरू
खराब हैडपंप रीबोर होना शुरू

संवादसूत्र, रुरुगंज :

विकासखंड बिधूना के कस्बा रुरुगंज में भीषण गर्मी में काफी दिनों से गांव में लगे कई इंडिया मार्का हैडपंप खराब पड़े हुए थे। इससे लोगों को पीने के शुद्ध पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कस्बा में लगे 21 इंडिया मार्का हैंडपंप सहित लगभग दो सैकड़ा नल भी पानी छोड़ चुके है। कई बार शिकायत के बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। पानी की बढ़ती समस्या को देखकर महिलाएं खासी परेशान थी। ग्राम पंचायत के द्वारा टैंकर से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा था।

दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में हैडपंप खराब, पंचायत के सहारे मिल रहा पानी नामक शीर्षक से कस्बा की बड़ी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीएम अभिषेक सिंह ने तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने व मामले की जांच करने का आदेश खंड विकास अधिकारी बिधूना को दिया। डीएम के आदेशानुसार सोमवार सुबह से कस्बा में लगे हैंडपंपो को रिबोर कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है। अरसे से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों के सुधरने से कस्बावासियों ने राहत की सांस ली है। कस्बा में जल स्तर नीचा होने से लगभग 81 प्रतिशत हैंडपंपों ने पानी देना छोड़ दिया है, जिससे मारामारी की स्थित बनी हुई। जिलाधिकारी द्वारा दिये निर्देश के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी गवेंद्र पाल व ग्राम प्रधान ने सोमवार सुबह मौके पर जाकर टैंकर द्वारा लोगों को पानी का वितरण कराया। कस्बा के लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा मामले की तत्काल सुनवाई होने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने दैनिक जागरण के प्रति आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी