सिल्वर स्क्रीन पर जगमगाएगा औरैया का नाम

- अपराध पर 'लगाम' का सिल्वर स्क्रीन पर फिल्मांकन - जनपद की पहली फीचर फिल्म बनी लगाम - ट्रेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 05:54 PM (IST)
सिल्वर स्क्रीन पर जगमगाएगा औरैया का नाम
सिल्वर स्क्रीन पर जगमगाएगा औरैया का नाम

- अपराध पर 'लगाम' का सिल्वर स्क्रीन पर फिल्मांकन

- जनपद की पहली फीचर फिल्म बनी लगाम

- ट्रेलर लोकार्पण में उमड़ी लोगों की भीड़

फोटो:- 37 जेपीजी

जागरण संवाददाता, औरैया : जल्द ही जनपद का नाम सिल्वर स्क्रीन पर भी जगमगाएगा। शनिवार को फिल्म लगाम का ट्रेलर शहर के मंगला लॉज में लांच किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। डायरेक्टर विक्रांत दुबे ने प्रोजेक्टर की बटन दबाकर ट्रेलर लॉन्च किया। हॉल में मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाकर जनपद की पहली फीचर फिल्म का स्वागत किया। पटकथा लेखक लपेटे में नेता जी फेमस राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने बताया कि फिल्म की थीम प्रदेश में अपराध, भूमाफिया, अतिक्रमण, सड़क हादसे और उन पर पुलिस व प्रशासन द्वारा लगाई जा रही लगाम पर आधारित है। खास बात यह है कि फिल्म की पूरी प्रोडक्शन टीम में जनपद की ही प्रतिभाएं शामिल हैं। प्रत्येक किरदार जनपद के अभिनेताओं द्वारा ही निभाया गया है। फिल्म में किसान का रोल डायरेक्टर विक्रांत, दारोगा का रोल अजय अंजाम, यमराज का अभिनय अंबुज बाजपेई, चित्रगुप्त का का¨स्टग डायरेक्टर युगल पांडे, देवांशी का रोल अनामिका दुबे किसान की पत्नी का अभिनय प्रिया निषाद तथा खलनायक जग्गा का अभिनय विशाल शुक्ला ने किया है। पिक्चराइजेशन के लिए टीम लखनऊ और कानपुर से बुलाई गई थी। सहनिर्देशक हिमांशु दीक्षित ने बताया कि अक्टूबर में फिल्म पूरी तरह से तैयार हो जाएगी और उसे जनपद के विभिन्न प्रेक्षागृह में दिखाया जाएगा। इस मौके पर बंगाली दुबे, सत्यजीत शुक्ला, गौरव बाजपेई, शिवा शुक्ला, काजल आरोही आदि फिल्म के से जुड़े लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय चैनलों से जुड़ी जया श्रीवास्तव ने बताया कि पिक्चर का प्रमोशन विभिन्न टीवी चैनलों पर करने का प्रयास भी होगा। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि ट्रेलर यू ट्यूब व सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया गया है। वीके इंटरटेनमेंट यूपी के नाम से सर्च कर इसे देखा जा सकता है। फिल्म को कम संसाधनों के बावजूद बॉलीवुड का स्तर देने का प्रयास पूरी शिद्दत के साथ किया गया है। इसमें दो गाने भी हैं जिनका म्यूजिक नामचीन संगीत कंपनी से बनवाया गया है। जबकि स्वर जनपद के ही कलाकारों ने दिया है।

chat bot
आपका साथी