Auraiya News: 50 शैया मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में लगी आग, अग्निशमन यंत्र नहीं आए काम, गीले कपड़े से पाया काबू

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बगल में स्थित 50 शैया मातृत्व एवं शिशु अस्पताल की दूसरी मंजिल में मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब उपकरण कक्ष में रखे गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से आग लग गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 14 Mar 2023 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2023 08:35 PM (IST)
Auraiya News: 50 शैया मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में लगी आग, अग्निशमन यंत्र नहीं आए काम, गीले कपड़े से पाया काबू
कर्मचारियों की नजर पड़ी तो भगदड़ गई।

औरैया, जागरण संवाददाता: बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बगल में स्थित 50 शैया मातृत्व एवं शिशु अस्पताल की दूसरी मंजिल में मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब उपकरण कक्ष में रखे गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से आग लग गई। बर्नर पर रुई गर्म की जा रही थी। 

कर्मचारियों की नजर पड़ी तो भगदड़ गई। सामने ऑपरेशन कक्ष में भर्ती एक महिला को कर्मियों ने बाहर निकाला। परिसर में रखे अग्निशामक उपकरण काम न आने पर सीएचसी से मंगवाए गए अग्निशमन यंत्र और गीले कपड़े से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अस्पताल में चीख पुकार मची रही।

दिबियापुर के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में तीन माह पूर्व आग लगी थी। मंगलवार दोपहर कुछ ऐसी ही घटना बिधूना में हुई। जहां मातृत्व एवं शिशु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित उपकरण कक्ष में पानी गर्म किया जा रहा था। गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने के चलते आग लग गई। गर्म की जा रही रुई में आग पकड़ ली। 

कर्मचारियों ने लपटें उठतीं देखी तो शोर मचाया। मरीजों से लेकर तीमारदार भागकर अस्पताल परिसर के बाहर पहुंचे। उपकरण कक्ष के सामने आपरेशन कक्ष में भर्ती महिला मधु को भी सुरक्षित कक्ष में ले जाया गया। परिसर में रखे अग्निशमन यंत्र काम नहीं आ सके। 

भगदड़ के बीच सीएचसी से अग्निशामक यंत्र को मंगवाते हुए आग पर काबू पाया गया। गीले कपड़ों को सिलेंडर पर डालते हुए किसी तरह स्थिति को सामान्य किया जा सका। सीएचसी अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आपात के लिए कर्मचारियों को सजग किया गया है।

chat bot
आपका साथी