औरैया की बेटी ने दिलाया भारत को द्वितीय स्थान

संवाद सहयोगी, अजीतमल : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आयोजित प्रतिस्पर्धा में पारुल ने विजय हासिल कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:03 PM (IST)
औरैया की बेटी ने दिलाया भारत को द्वितीय स्थान
औरैया की बेटी ने दिलाया भारत को द्वितीय स्थान

संवाद सहयोगी, अजीतमल : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आयोजित प्रतिस्पर्धा में पारुल ने विजय हासिल कर औरैया जनपद का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष का नाम रोशन किया। उसने प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल किया।

मूल रूप से जनपद औरैया के थाना अयाना अंतर्गत ग्राम धनऊपुर निवासी राजेंद्र विश्नोई वर्तमान समय में मुंबई में रह रहे हैं। वह पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी पुत्री पारुल विश्नोई मुंबई के नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है। यूएसए के कार्लसन स्कूल आफ मैनेजमेंट, यूनीवर्सिटी आफ मिनेसोटा द्वारा प्रति वर्ष कराई जाने वाली रिसोर्स मैनेजमेंट इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाली अन्तरराष्ट्रीय टीमों में नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट मुंबई की ओर से पारुल के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिस्पर्धा में ¨सगापुर, आस्ट्रेलिया, चीन, साउथ कोरिया, अमेरिका आदि देशों ने भाग लिया। जिसमें पारुल के नेतृत्व में भारत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आस्ट्रेलिया को प्रथम और अमेरिका को तृतीय स्थान मिला। यह खबर जब उसके ननिहाल अजीतमल व पैतृक गांव पहुंची तो गांव व क्षेत्रीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नाना भगवत स्वरूप, प्राचार्य प्रो. अर¨वद दुबे, डा. गिरजेश सक्सेना, प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी