तालाबों की सफाई व सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर सहमति

संवाद सहयोगी बिधूना नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में प्रमुख तालाबों की सफाई के साथ सौंदयी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:30 PM (IST)
तालाबों की सफाई व सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर सहमति
तालाबों की सफाई व सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर सहमति

संवाद सहयोगी, बिधूना : नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में प्रमुख तालाबों की सफाई के साथ सौंदर्यीकरण कराए जाने आदि विकास कार्य कराये जाने पर सहमति प्रकट की गई। जल निकासी के लिए सभी वार्डों में नाला निर्माण कराने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम, अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य एवं सभासदों की मौजूदगी में नगर पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। नगर पंचायत कार्यालय के लिए सोलर सिस्टम, इनवर्टर, बैटरी लगाए जाने नगर के अवशेष विद्युत पोलों पर एलईडी लगाने, बिधूना दिबियापुर मार्ग पर ऑक्टोजोनल पोल एलईडी लाइटें स्ट्रीट लाइटों पर ऑटोमेटिक टाइमर लगाए जाने के अलावा 159 प्रमुख निर्माण संबंधी कार्यों को प्रमुखता के साथ कराए जाने पर सर्व सम्मति से सहमति प्रकट की गयी। सभी वार्डों के सभासदों से समस्याएं सुनी गईं। उनके अतिशीघ्र निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर क्षतिग्रस्त सड़कों नालियों क्रासरों को दुरुस्त कराए जाने पर भी सहमति प्रकट की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने कहा कि नगर पंचायत को प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन में 35वां स्थान प्राप्त होने में सफाई कर्मियों के साथ सभासदों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक उदय प्रताप यादव, राकेश शाक्य, अनूप मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, सत्यम त्रिवेदी, अरविद यादव, अर्चना गुप्ता, लालजी गुप्ता आदि सभासद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी