प्रशासन ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभी से तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 06:58 PM (IST)
प्रशासन ने शुरू की लोकसभा 
चुनाव 2019 की तैयारियां
प्रशासन ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र के सभी 390 बूथों की निर्वाचक नामावलियों के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सत्यापन के लिए भाग संख्या एक से 200 तक के बीएलओ को 24 मई को जबकि भाग संख्या 201 से 390 तक के सभी बीएलओ को 25 मई को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि यह भारत सरकार का राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

2019 के लोकसभा के निर्वाचन में भले ही अभी कई माह का समय शेष है। लेकिन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विधानसभा 202 निर्वाचन क्षेत्र में मतसूचियों के सत्यापन का कार्य एक जून से तीस जून तक किया जाना है। उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियों का घर-घर जाकर सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाना है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी 390 बूथों के बीएलओ को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाग संख्या एक से 200 तक के बीएलओ को 24 मई को जबकि 201 से 390 बथों तक के सभी बीएलओ को 25 मई को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सुबह दस बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी