सर्विलांस के लिए 600 टीम हर समय रहेंगी तैयार

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर उस एरिया को कंटेनमेंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 07:38 PM (IST)
सर्विलांस के लिए 600 टीम हर समय रहेंगी तैयार
सर्विलांस के लिए 600 टीम हर समय रहेंगी तैयार

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को जांच के लिए ट्रेसिग का कार्य किया जाता है। जिससे कोरोना की चेन का पता लगाया जा सके। जिसको लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। अभी तक यह प्रक्रिया नया रोगी मिलने के बाद अब नई गाइडलाइन के अनुसार जिले 600 टीम हरदम सर्विलांस के लिए तैयार रहेगीं। सैंपल एकत्र करने और उन्हे जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी जिला सर्विलांस अधिकारी की होगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि नई गाइड लाइन के अनुसार जिले में 600 टीमों के गठन का निर्देश प्राप्त हुआ है। अभी तक संक्रमित रोगी मिलने के बाद उस क्षेत्र का प्लान बनाकर भेजा जाता था। जिससे कई बार दूसरे दिन से सर्विलांस शुरू हो पाता था। अब संक्रमित रोगी मिलने के बाद ही टीम को उस क्षेत्र में सर्विलांस के लिए भेज दिया जाएगा। जिससे संक्रमित के संपर्क में संभावित लोगों को ट्रेस किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार शहरी क्षेत्र में सिगल केस होने पर 250 मीटर या पूरे मोहल्ले को कंटेनमेट बनाया जाएगा। वहीं किसी क्षेत्र में एक से अधिक केस होने पर 500 मीटर का कंटेनमेट जोन व 250 मीटर का बफर जोन घोषित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में किसी गांव में सिगल केस मिलने पर राजस्व ग्राम आबादी को कंटेनमेंट बनाया जाएगा। वहीं एक से अधिक केस मिलने पर राजस्व ग्राम मजरे और आस-पास के दूसरे गांव बफर जोन में आएगें। वहीं अगर किसी इलाके में दोबारा फिर रोगी मिलता है तो 1200 लोगों का सर्विलांस किया जाएगा। 14 दिन में नया रोगी न मिलने पर कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी