19 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 42 और पॉजिटिव

जागरण संवाददाता औरैया दीपावली के त्योहार पर बाजारों में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण न होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 05:48 PM (IST)
19 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 42 और पॉजिटिव
19 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 42 और पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, औरैया: दीपावली के त्योहार पर बाजारों में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण न होने से संक्रमण बढ़ने लगा है जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 42 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 3,045 पहुंच गया है। वहीं 19 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी है जिससे कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,790 पहुंच गई है। अब तक कुल 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 217 सक्रिय केस हैं। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 23 नए रोगी मिले हैं। जिसमे भगवानपुर, दिलापुर,कटरा,बादशाहपुर छौक,याकूबपुर, इटाहा, नियामतपुर, अम्बेडकर नगर, गेल गांव, एनटीपीसी टाउन शिप, बूढ़ा दाना,मिश्रीपुर,आवास विकास, ब्लॉक गए औरैया, ठ ठ राई मोहल,बघा कटरा, ब्रम्ह नगर, रहटोली, भरसेन, चिरू हूली, रायपुर, भैरव पुर, मिहौली, जोगीपुर, शाला मंदिर, करम पुर, करिया पुर, राजेंद्र दास पुर, बिरिया, पनहर, तुर्की पुर में एक एक मरीज मिले है। अछल्दा मार्केट ,फफूंद मार्केट, जनेतपुर, शाहब्दा में दो दो मरीज मिले हैं। इसके अलावा कानपुर देहात, जालौन और फतेहपुर के भी एक एक रोगी मिले है।उन्होने बताया कि 19 मरीज ठीक हुए हैं। जिनमें 19 मरीज पिछले दस दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होने ने बताया कि जिले में अब तक 3,045 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,790 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 217 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। वहीं अब तक कुल 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। उन्होने बताया कि शनिवार को 669 सैंपल लिए गए हैं जिसमें एंटीजन के 232 व आरटीपीसीआर के 430 और ट्रूनॉट से सात सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी