नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

संवाद सूत्र, अछल्दा (औरैया) : क्षेत्र के गांव रामपुर बोडेपुर में एक घर में छापा मार कर पुलिस ने नकली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 01:00 AM (IST)
नकली मोबिल ऑयल 
बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

संवाद सूत्र, अछल्दा (औरैया) : क्षेत्र के गांव रामपुर बोडेपुर में एक घर में छापा मार कर पुलिस ने नकली मोबिल आयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ ली। वहां से मोबिल आयल से भरे हुए एक दर्जन ड्रम पकड़े गए। साथ ही वहां खाली डिब्बे, ब्रांडेड कंपनियों के रेपर व पै¨कग करने की मशीन आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

नेबिलगंज निवासी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना लाल गुप्ता का गांव रामपुर बोडेपुर में मकान है। यहां फर्नीचर का कारोबार होता है। इसी मकान में अंदर मे लंबे समय से नकली मोबिल आयल बनाने का काम चल रहा था। लेकिन पुलिस उस पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। गुरुवार को स्वाट टीम को मामले की सूचना मिली। इस पर स्वाट टीम व थाना पुलिस मौके रामपुर बोडेपुर पहुंच गई। फोर्स ने ओम प्रकाश गुप्ता के मकान को चारो तरफ से घेर लिया। इससे वहां मौजूद ओमप्रकाश व उनका बेटा भाग नहीं सका। जानकारी मिलने पर एसडीएम बिधूना विजय प्रताप ¨सह व सीओ लालता प्रसाद शुक्ला भी वहां पहुंच गए। इसके बाद अधिकारी फोर्स के साथ मकान के अंदर गए तो वहां नजारा देख वह दंग रह गए। वहां एक दर्जन ड्रम मोबिल आयल से भरे रखे थे। हजारों खाली डिब्बे रखे थे। कुछ भरे थे और बाकी खली बोरियों में पैक थे। विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रेपर का ढेर लगा था। डिब्बों में मोबिल आयल भर कर उन्हें मशीन से पैक किया जाता था। इसके बाद उस पर ब्रांडेड कंपनी का रेपर लगा दिया जाता था। मोबिल आयल नापने व तौलने की मशीन भी वहां लगी थी। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में ले लिया। लोडर मंगा कर उसमें भरवाकर सभी सामान थाने पहुंचा दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम ने बताया कि ओमप्रकाश मोबिल आयल डिब्बों में पैक करने के बाद औरैया सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करता था। कम दाम में ब्रांडेड बताकर यह बेंचता था। शाम को पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर मामले जानकारी ली। थानाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी