राशन डीलर का चुनाव दोबारा कराने की मांग

संवाद सूत्र, अयाना (औरैया): अयाना थाना क्षेत्र व औरैया ब्लाक के ग्राम नवादा ज्वाला प्रसाद में हाल ही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST)
राशन डीलर का चुनाव 
दोबारा कराने की मांग
राशन डीलर का चुनाव दोबारा कराने की मांग

संवाद सूत्र, अयाना (औरैया): अयाना थाना क्षेत्र व औरैया ब्लाक के ग्राम नवादा ज्वाला प्रसाद में हाल ही में कोटेदार की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को वहां नए कोटेदार के चयन के लिए मतदान कराया गया। ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया। दूसरे गांव के लोगों को मतदान में शामिल करने पर गांव के लोगों ने हंगामा काटा व एसडीएम औरैया से मामले की शिकायत कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की।

मंगवाल को क्षेत्र के ग्राम नवादा ज्वाला प्रसाद में नए राशन डीलर के चुनाव के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक बुलाई गई। पूर्व में यहां तैनात कोटाडीलर की मौत होने के बाद नए कोटा डीलर के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई थी। गांव के यशवर्धन व राजेंद्र प्रसाद डीलर का चुनाव लड़ रहे थे। प्रधान जयवीर ¨सह, यशवर्धन व कई अन्य ग्रामीणों ने इस दौरान देखा कि मतदान के लिए दूसरे गांव के लोगों को भी फर्जी तरीके से बुलाया गया था और उन्होंने कोटा डीलर के चुनाव में भाग लिया। इस पर ग्रामीणों की त्योरियां चढ़ गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी एडीओ पंचायत औरैया शिव कुमार पाठक को दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीण एसडीएम औरैया अमित राठौर के पास पहुंचे। अमित राठौर ने बताया कि चयन प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई गई है। उसे देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से दोबारा चुनाव कराने की मांग की तथा इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी ग्रामीणों से सक्षम अधिकारी के सामने आईडी प्रूफ चेक करने के बाद ही चयन प्रक्रिया में भाग लेने की मांग की। एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी