शादी वाले घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरहूली निवासी एक व्यक्ति के घर सिलेंडर से गैस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 01:01 AM (IST)
शादी वाले घर में लगी 
आग, हजारों का नुकसान
शादी वाले घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरहूली निवासी एक व्यक्ति के घर सिलेंडर से गैस लीक होने से खाना बनाते समय आग लग गई। इससे शादी के लिए खरीदा गया सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। ग्रामीणों व परिवारीजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान तीन लोग झुलस गए।

चिरहूली निवासी रामचंद्र दोहरे की पुत्री ममता की बारात मंगलवार को दिबियापुर क्षेत्र के गांव नौगवां से आनी है। सोमवार को घर में तिलक ले जाने की तैयारी चल रही थी। घर में तिलक में ले जाने के लिए सामान बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो जाने से आग लग गई। आग कुछ ही देर में इतनी बढ़ गई कि छप्पर में लग गई। इससे पड़ोसी राजू दोहरे के घर में भी आग पहुंच गयी। आग से रामचंद्र के घर में रखा शादी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं राजू के घर में भी काफी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के न आने पर ग्रामीणों व परिजनों ने ही किसी तरह आग बुझाई। आग बुझाने में रामचंद्र, गांव के परशुराम व सुरेश चंद्र झुलस गये। अग्निपीड़ितों ने बताया कि उनका करीब चालीस हजार रुपये का नुकसान हो गया। आग बुझने के बाद डायल 100 पुलिस पहुंच गई। उसने नुकसान का जायजा लिया व सूचना राजस्व विभाग को दी।

chat bot
आपका साथी