16 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं ने कराए पंजीयन

जागरण संवाददाता औरैया बिजली इंजीनियरों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वाणिज्यिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:58 PM (IST)
16 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं ने कराए पंजीयन
16 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं ने कराए पंजीयन

जागरण संवाददाता, औरैया : बिजली इंजीनियरों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वाणिज्यिक बकायेदारों को छूट का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। योजना की पूर्ण जानकारी के लिए इससे संबंधित पत्रक भी वितरित किए। बेला उपकेंद्र पर शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सरकार की इस योजना का लाभ लेने को लोगों को आना चाहिए।

अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला गुमटी व ग्राम पुरुषोत्तमपुर, अयाना, हीरापुर, अटसू व विलावा में उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर कनेक्शन चेक किए गए। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही 31 जनवरी तक पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। निरीक्षण में 16.61 लाख के 43 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। बिलों का संशोधन कर 8.08 लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया। कस्बा बेला में थाने के सामने कैंप लगाकर 1.07 लाख रुपये बकाया जमा कराया गया। एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया कि 11 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। पांच रजिस्ट्रेशन किए गए। अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे ने बेला व असेनी उपकेंद्रों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। वाणिज्यिक कनेक्शनधारकों से मिलकर उन्हें योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि कामर्शियल में छूट की योजना कभी कभार ही आती है। यह व्यापारियों को बकाया अदा करने के लिए बेहद लाभकारी है। ब्याज में पूर्णतया छूट का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 31 जनवरी तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें। साथ में अधिशासी अभियंता दिबियापुर डिवीजन नरेंद्र प्रकाश व एसडीओ मुकेश कटियार भी रहे।

chat bot
आपका साथी