अछल्दा व बाबरपुर में बंद कराई गईं मीट की दुकानें

संवादसूत्र, बाबरपुर/अछल्दा(औरैया): प्रदेश सरकार द्वारा मीट की अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST)
अछल्दा व बाबरपुर में बंद कराई गईं मीट की दुकानें
अछल्दा व बाबरपुर में बंद कराई गईं मीट की दुकानें

संवादसूत्र, बाबरपुर/अछल्दा(औरैया): प्रदेश सरकार द्वारा मीट की अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। बाबरपुर व अछल्दा में मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है। कहा गया है कि बगैर लाइसेंस के अब किसी भी सूरत में मीट नहीं बिकने दिया जाएगा। वहीं सभी व्यापारियों से 31 मार्च तक अपना-अपना अतिक्रमण स्वत: हटा लेने को कहा है।

अछल्दा में चल रही मीट की दुकानों को अभियान चलाकर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ¨सह ने बंद करा दिया है। उन्हें हिदायत दी है कि यदि कोई बगैर लाइसेंस के मीट बेचते पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोमवार को कस्बे में मुनादी कराई गई है कि 31 मार्च तक अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटा लें अन्यथा समय बीतने के बाद बल पूर्वक हटा दिया जाएगा। इसमें पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बरात घर, मिठाई की दुकानें, फल व सब्जी वाले आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।

वहीं बाबरपुर अजीतमल कस्बे में बिना लाइसेंस के मीट की दुकानें आबादी व कालेजों के सामने चल रही थीं। इसकी खबर बीते दिनों जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत ने मीट विक्रेताओं को नोटिस थमा दिए। इसका असर यह हुआ कि दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दीं। साथ ही मीट विक्रेताओं को प्रशासन ने बिना लाइसेंस के मीट न बेचने की चेतावनी दी है। सोमवार तक सभी मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस कोई दुकान नहीं चलने दी जाएगी। लाइसेंसधारक दुकानदारों के लिए नगर पंचायत जल्द ही जगह निर्धारित करेगी।

chat bot
आपका साथी