आवास विकास जाने वाले रास्ते में भरा पानी बना परेशानी

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर की आवास विकास कॉलोनी की हालत नहीं सुधर रही है। मोहल्ले में जलभराव की सम

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 01:00 AM (IST)
आवास विकास जाने वाले रास्ते में भरा पानी बना परेशानी
आवास विकास जाने वाले रास्ते में भरा पानी बना परेशानी

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर की आवास विकास कॉलोनी की हालत नहीं सुधर रही है। मोहल्ले में जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा विकराल है। यहां कई स्थानों पर गंदा पानी भरा हुआ है। लेकिन यहां बदनपुर मोहल्ले से आवास विकास को जोड़ने वाले रास्ते पर जलभराव हमेशा बना रहता है। इससे यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। हाल ही में जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद यहां पानी निकाल दिया गया था। लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद ही यहां समस्या जस की तस है।

गौरैया तालाब के पीछे से जाने वाली सड़क जो आवास विकास की ओर जाती है। इस सड़क के किनारे का नाला कहीं चोक है। इसके चलते सड़क के किनारे व बीच में गंदा पानी भरा रहता है। अब समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि सड़क किनारे भरे पानी पर काई लग गई। पानी हरा दिखाई देने लगा है और इससे सड़ांध भी उठने लगी है। मोहल्ले के लोग संक्रामक बीमारियां होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। यहां से होकर काली माता मंदिर जाने वाली श्रद्धालु महिलाओं को निकलने में आये दिन परेशानी होती है। इससे उन्हें लंबा चक्कर काटकर मंदिर जाना पड़ता है। बदनपुर व आर्यनगर के निवासी मान ¨सह, प्रेम ¨सह, अमर ¨सह, राजेंद्र, बबलू, मौजीलाल, जगदीश, रामसनेही आदि ने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक बार यहां पं¨पग सेट लगाकर पानी निकलवा दिया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर पानी भर गया। इसके बाद से अभी तक यहां से पानी नहीं निकलवाया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नाली किनारे गंदा पानी भरे होने से संक्रामक रोग पनप सकते हैं। मोहल्लेवासियों ने भरे गंदे पानी को निकलवाने की मांग नगर पालिका के अधिकारियों से की है।

chat bot
आपका साथी