रैली निकाल कर छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार को कस्बे में छात

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST)
रैली निकाल कर छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक
रैली निकाल कर छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार को कस्बे में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। वह अपने हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करने वाली पंक्तियां लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इसके जरिए उन्होंने पूरे कस्बे में रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के अनुसार सोमवार को कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें राजकीय महाविद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, गजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कालेज सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। वह अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस रैली के साथ डायल 100 पुलिस, एनसीसी कैडेट्स व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी चल रही थीं। रैली में छात्र-छात्राओं की संख्या इतनी अधिक थी कि भगत ¨सह चौराहे से लेकर नदी तिराहे तक इनकी लाइन लगी थी। यह रैली गजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कालेज से शुरू होकर किशनी रोड, बाईपास मार्ग, लोहा मंडी, फीडर रोड आदि मार्गों से होती हुई पुन: गजेंद्र ¨सह इंटर कालेज पहुंची। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम अवतार ओझा, रीना कुमारी, संजय ¨सह, अनेक ¨सह यादव, अलका, एनसीसी कमांडर विनोद ¨सह, पीटीआई उदय प्रताप सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी