युवा भाजपाइयों ने मनाया शौर्य दिवस

मंगलवार को कस्बे के थाने में स्थित हनुमान मंदिर पर युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। उन्ह

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST)
युवा भाजपाइयों ने मनाया शौर्य दिवस

मंगलवार को कस्बे के थाने में स्थित हनुमान मंदिर पर युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक यह शौर्य दिवस आयोजित किया जाता रहेगा।

हनुमान मंदिर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला प्रभारी कुलदीप दुबे के नेतृत्व में पवन तिवारी, अनूप शुक्ल, अनुराग त्रिपाठी, शीलू गुप्त, राजा सेंगर, विनोद चौबे आदि ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व तिलक कर शौर्य दिवस मनाते हुए जय श्रीराम उद्घोष किया।

24 महिलाओं के हुए नसबंदी आपरेशन

दिबियापुर : मंगलवार को कस्बा स्थित सीएचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 28 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया। बाद में 24 महिलाओं का चिकित्सकों की टीम द्वारा आपरेशन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सीएचसी प्रभारी जितेंद्र यादव ने की। सुबह के समय रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया गया। इसमें 28 महिलाओं ने आपरेशन के लिए पंजीकरण कराया था। इटावा से आए सर्जन डॉ. जितेंद्र अग्रवाल की टीम ने महिलाओं के परीक्षण करने के बाद 24 महिलाओं का आपरेशन किया। इस दौरान रीना यादव, निधि अवस्थी, आरके मिश्र, आरके गुप्त, उमा शंकर आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी