कैश खत्म होने पर ग्राहकों ने काटा हंगामा

अछल्दा (औरैया) संवाद सूत्र : शनिवार को सुबह से ही बैंकों के बाहर कतारें लगी हुई थीं। घंटों लाइन में

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST)
कैश खत्म होने पर ग्राहकों ने काटा हंगामा

अछल्दा (औरैया) संवाद सूत्र : शनिवार को सुबह से ही बैंकों के बाहर कतारें लगी हुई थीं। घंटों लाइन में खड़े होने के बाद कैश खत्म होने की बात सुनकर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने दलालों के माध्यम से भुगतान होने का आरोप लगाया। इस पर बैंक अधिकारियों से कहासुनी भी हुई।

स्टेशन बाजार स्थित सेंट्रल बैंक, महेवा रोड स्थित सेंट्रल बैंक घासरा, पूर्वांचल बैंक, बलिया ग्रामीण बैंक मोहम्मदाबाद, नेविलगंज आदि बैंकों की शाखाओं में जरूरत के मुताबिक धनराशि न मिलने से हालत दयनीय है। घंटों लाइन में लगे रहने के बाद जब नंबर आता है तो कह दिया जाता है कि कैश खत्म हो गया है। स्टेशन बाजार स्थित शाखा के बाहर घंटों लाइन लगे लोगों का सब्र उस समय टूट गया जब कैश खत्म हो गया। लोगों ने हंगामा करते हुए बैंक कर्मचारियों को काफी उल्टा सीधा कहा। जबकि सफेद कुर्ताधारी लोगों को भुगतान दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि धन पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। हरीगंज बाजार स्थित पूर्वांचल, बलिया ग्रामीण बैंक शाखा मोहम्मदाबाद के अंदर अपने चहेतों को शाम सात बजे तक भुगतान करने का आरोप लगाया गया। जबकि दिन में भुगतान न होने की कह कर लोगों को टरका दिया गया था।

chat bot
आपका साथी