प्रशिक्षण के मानदेय की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन

औरैया,जागरण संवाददाता : विशिष्ट बीटीसी 2004 के प्रशिक्षण के बकाया मानदेय की मांग को लेकर राष्ट्रीय श

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 06:58 PM (IST)
प्रशिक्षण के मानदेय की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन

औरैया,जागरण संवाददाता : विशिष्ट बीटीसी 2004 के प्रशिक्षण के बकाया मानदेय की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े परिषदीय शिक्षकों ने एसडीएम सदर राजेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इसमें बकाया मानदेय दिलाए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जबकि अन्य शिक्षकों को मानदेय अगस्त में दिया जा चुका है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा है कि दो सैकड़ा से अधिक परिषदीय शिक्षकों का प्रशिक्षण का बकाया मानदेय डायट अजीतमल की लापरवाही से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय भी अवशेष मानदेय भुगतान के लिए आदेश कर चुका है। इसके बाद एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों को मानदेय अगस्त 2016 में दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के शिक्षकों का अवशेष मानदेय का भुगतान भी शीघ्र कराया जाए। अनुपम शुक्ल, हृदयेश कुमार, राजकुमार, धीरेंद्र पाल, प्रभा चंद, प्रियंका, अर¨वद कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी