पर्यटकों को लूटने वालों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

औरैया, जागरण संवाददाता: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर डिग्री कालेज के पास गत 14 जुलाई को पर्यट

By Edited By: Publish:Tue, 19 Jul 2016 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jul 2016 07:25 PM (IST)
पर्यटकों को लूटने वालों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

औरैया, जागरण संवाददाता: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर डिग्री कालेज के पास गत 14 जुलाई को पर्यटकों से हुई लूट के मामले में पुलिस अभी तक लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी है। जबकि पुलिस ने लूटी गई एक बाइक इटावा के भरथना से सोमवार को बरामद कर ली थी। पुलिस अभी भी सर्विलांस के सहारे लुटेरों तक पहुंचने रास्ते खोज रही है।

गत 14 जुलाई को गोरखपुर थाना तिवारीपुर के गांव निजामपुर निवासी आफिक व उनके ममेरे भाई इलाहाबाद के करेली कालोनी निवासी फहाद जफर को बोलेरो सवार बदमाशों ने अजीतमल में हाइवे स्थित डिग्री कालेज पास लूट लिया था। बदमाश उनकी दो बुलट बाइकें, नकदी व कैमरे आदि सामान लूट ले गए थे। दोनों भाई लद्दाख घूमने जा रहे थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने लूटी गई एक बाइक सोमवार को इटावा के भरथना से बरामद की थी। लूटे गए एक मोबाइल के इटावा में मिलने की जानकारी सामने आई थी। इससे पुलिस को उम्मीद है कि बदमाश इटावा के ही हो सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए इटावा में जाल बिछा दिया है। लेकिन पुलिस अभी तक किसी बदमाश तक नहीं पहुंच सकी है। वह अभी भी सर्विलांस के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों को दबोचने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी