पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को स्कूल भेजें अभिभावक

औरैया, जागरण संवाददाता : एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू हो रहा है। इसके चलते एआरटीओ सतर्क हो गया

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 08:56 PM (IST)
पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को स्कूल भेजें अभिभावक

औरैया, जागरण संवाददाता : एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू हो रहा है। इसके चलते एआरटीओ सतर्क हो गया है। अपंजीकृत वाहनों पर बच्चे ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सोमवार को रणनीति तैयार की गई। एआरटीओ ने अभिभावकों से कहा है कि पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को स्कूल भेजें।

अपंजीकृत वाहनों से बच्चों को ले जाने वाले वाहन स्वामियों व स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सोमवार को चलाये गये अभियान के दौरान एआरटीओ मनोज कुमार ¨सह ने शहर के लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने चौराहों व तिराहों पर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। बताया कि देखने में आया है कि अपंजीकृत वाहनों से बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है। स्कूल खुलते ही अभियान चलाया जायेगा। ऐसे वाहनों को जो पंजीकृत नहीं है और बच्चों को स्कूल ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। ऐसा कार्य कराने वाले स्कूल प्रबंधकों को भी नोटिस भेजा जायेगा। इसके बाद भी यदि कोई वाहन नियम का उल्लंघन करता मिला तो कार्रवाई की जायेगी। सोमवार को अभियान में चार वाहनों को सीज किया गया। 25 वाहनों का चालान काटा गया। 35 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गई है।

chat bot
आपका साथी