रोजा और कुरआन से होती बंदे की शफाअत

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : अल्लाह के रसूल ने फरमाया है कि रोजा और कुरान बंदे की शफाअत करेंगे। जब रम

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 01:00 AM (IST)
रोजा और कुरआन से होती बंदे की शफाअत

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : अल्लाह के रसूल ने फरमाया है कि रोजा और कुरान बंदे की शफाअत करेंगे। जब रमजान आते हैं तो आसमान के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। शैतान को जंजीर में जकड़ दिया जाता है। रमजान नेकी कमाने का महीना है।

फजीलत बयान करते हुए आस्ताना आलिया शमदिया के सैयद मुजफ्फर चिश्ती ने कहा कि रमजानुल मुबारक की आमद पर जन्नत को सजाया जाता है। रोजा अर्ज करेगा कि ए रब मैंने अपनी ख्वाहिशों को रोक दिया है। इसकी शफाअत बंदे के हक में कुबूल फरमा। रमजान में रोजा रखने वालों के गुनाह बख्श दिए जाते हैं। हर मोमिन को चाहिए कि वह कुरान पाक की तिलावत करे और नेक अमल करे।

chat bot
आपका साथी