सड़कों पर टस से मस नहीं हुआ अतिक्रमण

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर के प्रमुख बाजारों में त्योहार के समय सड़कों पर अतिक्रमण फैल गया था। त्यो

By Edited By: Publish:Tue, 17 Nov 2015 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2015 05:52 PM (IST)
सड़कों पर टस से मस नहीं हुआ अतिक्रमण

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर के प्रमुख बाजारों में त्योहार के समय सड़कों पर अतिक्रमण फैल गया था। त्योहार समाप्त हुए एक सप्ताह बीच चुका है, लेकिन अभी तक सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटा है। जगह -जगह दुकानदार सड़कों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बनी हुई है।

त्योहार के समय शहर के गोशाला रोड, फूलगंज, सदर बाजार, फूलमती रोड, संकट मोचन मार्ग पर तमाम फुटपाथी दुकानदार जम गए थे। त्योहार के चलते किसी को कोई समस्या नहीं हुई थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बावजूद अभी तक दुकानदारों द्वारा यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यदि प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान न दिया गया तो यह अतिक्रमण स्थाई होकर रह जाएगा। हालत यह है कि इस अतिक्रमण की वजह से लोगों को अभी भी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं अतिक्रमण हो जाने से बाजार में जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है और लोग पूरे दिन जाम से जूझते दिखाई देते हैं। वहीं सुभाष चौक से गेंदा लाल दीक्षित चौराहे तक सड़क के दोनों ओर इस कदर अतिक्रमण है कि पूरे फुटपाथ अस्थाई दुकानदारों द्वारा घेर लिए गए हैं। जिसकी वजह से पैदल व साइकिल यात्री भी मुख्य सड़कों से गुजरने के लिए मजबूर होते हैं। शहर वासियों द्वारा इस अतिक्रमण को खत्म करने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन इसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन को दे देता है। जहां से एक दो दिन कार्रवाई होने के बाद फिर मामला ठंडा हो जाता है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राधा तिवारी का कहना है कि फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के लिए शीघ्र अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी