मतदाताओं को जागरूककरने निकली वेलफेयर कमेटी

औरैया, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए प्रथम चरण का मतदा

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 05:49 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूककरने निकली वेलफेयर कमेटी

औरैया, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी ने गली -गली घूमकर मतदाताओं को जागरूक किया।

कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 23 सितंबर से की गई थी। उन्होंने कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ पूरे जिले में जगह -जगह घूमकर मतदाताओं से संपर्क किया और उनसे शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। प्रथम चरण के मतदान के दौरान उनके संगठन के कार्यकर्ता जगह -जगह बने पो¨लग बूथों के बाहर घूमे और मतदान के लिए आ रहे मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील करते रहे। उन्होंने इससे पहले प्रशासन से अपील की थी कि अराजक तत्वों पर पहले से ही कार्रवाई न की जाए। उनको समझा बुझाकर रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाए। इसके बाद भी अगर वह मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मतदाताओं से संपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि यदि शरारती तत्व मतदान के दौरान लड़ाई झगड़ा करते हैं या पो¨लग डंप करने का प्रयास करते हैं तो इसकी शिकायत आईजी जोन आशुतोष पांडेय द्वारा जारी एक नंबर भरोसे पर अवश्य करें। उनका कहना है कि जनता अराजकता फैलाने वालों डरे नहीं बेझिझक इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे। ताकि समय रहते इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा सके। शुक्रवार को जन संपर्क के दौरान उनके साथ अनुराग मिश्रा, मोहम्मद इरशाद, मोहित शुक्ला, इकबाल, गुलजार अनवर, सत्यवीर ¨सह, हिमांशु, अनुज परमार, राज कुमार, दीप ¨सह, अमन कठेरिया सहित लगभग पचास सहयोगी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी