सीटें बढीं तो आरक्षण भी बढ़ा

औरैया, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामप्रधानों से लेकर जिला पंचायत

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 06:07 PM (IST)
सीटें बढीं तो आरक्षण भी बढ़ा

औरैया, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामप्रधानों से लेकर जिला पंचायत सदस्यों तक आरक्षण को लेकर कवायद की जा रही है। अभी तक जारी आरक्षण की रूपरेखा में इस बार क्षेत्र पंचायत की सीटों में वृद्धि हुई है तो आरक्षण में भी बढ़ोत्तरी होना तय है।

जनपद में ग्राम पंचायतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है और 477 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं जनपद में कुल क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होकर 580 पहुंच गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा ब्लाकवार आरक्षण की स्थिति घोषणा कर दी है। 580 वार्डों में से अनुसूचित जाति महिला के लिए 63, अनुसूचित जाति के लिए 114, पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए 55 तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 99 आरक्षित की गई हैं। वहीं महिलाओं के लिए 85 तथा अनारक्षित श्रेणी के लिए 164 सीटें निर्धारित की गई हैं। कुल महिलाओं के लिए 203 सीेटें आरक्षित की गई हैं। जबकि पिछले वर्ष 174 थी। यही हाल अनारक्षित श्रेणी का है, जिसमें 164 सीटें निर्धारित की गई हैं। जबकि 2010 में इनकी संख्या 145 थी। हालांकि 2010 में अनारक्षित का प्रतिशत 28.71 जबकि 2015 में अनारक्षित का प्रतिशत 28.27 रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के भी आरक्षण की स्थिति की घोषणा कर दी गई है। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए तीन पद, अनुसूचित जाति के लिए चार, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए दो, जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए चार, महिलाओं के लिए चार व अनारक्षित श्रेणी में छह पद रखे गए हैं। 23 सदस्यीय सदन में इस बार नौ महिलाओं का प्रतिनिधित्व करना निश्चित हो गया है। हालांकि ग्राम प्रधान के लिए ब्लाकवार आरक्षण की स्थिति की घोषणा विभाग द्वारा अभी तक नहीं की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि आरक्षण की स्थिति की घोषणा छह सितंबर को की जाएगी। इसके लिए विभागीय तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। वहीं जिलेवार की स्थिति में 2010 के हिसाब से ही आरक्षण निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी