पशु वधशाला बनाने की सूचना से गोरक्षकों में आक्रोश

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : पुरवा रावत में पशु वधशाला के निर्माण की सूचना से गो रक्षकों में भार

By Edited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 06:07 PM (IST)
पशु वधशाला बनाने की सूचना से गोरक्षकों में आक्रोश

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : पुरवा रावत में पशु वधशाला के निर्माण की सूचना से गो रक्षकों में भारी आक्रोश है। विभाग गो रक्षा प्रमु्ख नमो नारायण अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक से पशु वधशाला के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।

गो रक्षकों ने कहा कि यदि इसका निर्माण नहीं रोका गया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी बालकराम को मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में गोरक्षा प्रमुख नमो नारायण अवस्थी ने कहा कि पुरवा रावत के निवासी कुछ लोग पशु वध और मांस व्यापार में लिप्त रहे हैं। इस गांव में गो वध की भी सूचना है। यहां पर अवैध रूप से पशु वधशाला बनाने की सूचना मिली है। कुछ लोगों ने इस गांव में पहले भी पशु वधशाला का निर्माण कराने का प्रयास किया था। प्रशासन की सख्ती के चलते वह ऐसा करने में असफल रहे थे।

chat bot
आपका साथी