अच्छे नागिरक बनने की प्रक्रिया में यह शिविर बहुमूल्य

औरैया, जागरण संवाददाता : स्थानीय आर्य समाज मंदिर में सोमवार को युवा चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व वि

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 01:34 AM (IST)
अच्छे नागिरक बनने की प्रक्रिया में यह शिविर बहुमूल्य

औरैया, जागरण संवाददाता : स्थानीय आर्य समाज मंदिर में सोमवार को युवा चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के एक सप्ताह के आवासीय शिविर की शुरूआत पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सचरित्र नागरिक बनने के लिए यह शिविर बच्चों के लिए अत्यधिक बहुमूल्य हैं।

उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चों को कराए जाने वाले विभिन्न अभ्यास उनके जीवन के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि मन लगाकर अभ्यास में भाग लें। शिविर में बच्चों को योगाभ्यास, प्राणायाम, संध्या, यज्ञ के अतिरिक्त जूडो कराटे, लाठी आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने आए राष्ट्रीय प्रशिक्षक दिनेश आर्य व प्रांतीय संचालक विवेक आर्य ने कहा कि योगाभ्यास से मन मस्तिष्क दोनों ही शुद्ध होते हैं और जानलेवा बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने जूडो करांटे व लाठी का प्रशिक्षण इसलिए आवश्यक हो गया है कि लोग खुद अपनी ही इस विद्या के सहारे रक्षा कर सकें। जिला आर्य समाज सभा के प्रधान डा. सर्वेश आर्य ने कहा कि आर्य समाज युवा चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इसी के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 15 से 20 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे। शारीरिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त बौद्धिक प्रशिक्षण, राष्ट्र रक्षा व नैतिक शिक्षा आदि के बारे में भी ¨चतन किया जाएगा। इससे पूर्व आर्य समाज के प्रधान आशाराम आर्य ने मुख्य अतिथि को दयानंद का साहित्य भेंट किया। देवेश चंद आर्य, आनंद आर्य, वीरेंद्र कुमार, मोहन कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य राजदेव शास्त्री ने किया।

chat bot
आपका साथी