लोक अदालत के लिए बनी रणनीति

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली मासि

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 01:16 AM (IST)
लोक अदालत के लिए बनी रणनीति

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली मासिक लोक अदालत की सफलता हेतु बार एसोसिएशन के साथ नोडल अधिकारी ने बैठक की।

नोडल अधिकारी एडीजे प्रदीप कुमार कंसल ने गुरूवार को डीबीए अध्यक्ष, महामंत्री एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक में निर्धारित विशिष्ट बिंदु राजस्व, मनरेगा एवं भूमि अधिग्रहण वादों को अधिक से अधिक निपटाने हेतू सहयोग के लिए कहा गया। एडीजे ने बताया कि इन विषयों के अलावा सामान्य तौर पर लगने वाली लोक अदालत के मामले भी सुलह समझौते से निपटाए जाएगें। बैठक में डीबीए अध्यक्ष सुनील दुबे, महामंत्री शंभु दयाल कुशवाहा, शिवम शर्मा आदि ने 14 मार्च की लोक अदालत में अधिक वाद निपटाने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी