मानदेय मिलने का रास्ता साफ

औरैया, जागरण संवाददाता : शनिवार को स्थानीय नरायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक वित्तविहीन शि

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 06:41 PM (IST)
मानदेय मिलने का रास्ता साफ

औरैया, जागरण संवाददाता : शनिवार को स्थानीय नरायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक में प्रांतीय महासचिव ने मानदेय मिलने का रास्ता साफ हो जाने की जानकारी दी। इस जानकारी के साथ ही बैठक में उपस्थित शिक्षक हर्षित हो उठे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव डा. रामकैलाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को राजाज्ञा जारी करके वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों को मानदेय दिए जाने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर जनपद में समस्त मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर एकत्र करने के आदेश दिए हैं। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजाज्ञा जारी होने के बाद अब मानदेय मिलना सुनिश्चित हो गया है, लेकिन संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर संघर्ष जारी रहेगा। प्रधानाचार्य राकेश चतुर्वेदी, अनिरुद्ध सेंगर, अवधेश वर्मा, संजीव दीक्षित, जयवीर सिंह, अमित कुमार सिंह, सिद्धेश्वर राजपूत, सुभाष चंद्र, लला सिंह, मनोज अग्निहोत्री, श्यामू आदि शिक्षकों ने राज्य सरकार के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी