तीन घंटे तक दहशतजदा रहे लोग

दिबियापुर(औरैया), संवाद सूत्र : शहर के लोग गणतंत्र दिवस को लेकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 07:49 PM (IST)
तीन घंटे तक दहशतजदा रहे लोग

दिबियापुर(औरैया), संवाद सूत्र : शहर के लोग गणतंत्र दिवस को लेकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति से लबरेज थे। तभी अचानक मारपीट और फायरिंग की आवाजें गूंजने लगीं। झगड़ा फफूंद चौराहे से नहर बाजार तक पहुंच गया। देखते ही देखते असलहे लहराए जाने लगे, फायरिंग से लोगों में अफरातफरी मच गई।

फायरिंग के दौरान बाइक में गोली लगी तो उसके पेट्रोल टैंक में आग लग गई। बाइक बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। सड़क पर खुलेआम दबंगई होते देख इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मोहल्ले के लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए। दहशतजदा लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। पुलिस के वाहनों के सायरन गूंजे तो लोगों को आशा बंधी कि स्थिति सुधरेगी, लेकिन इसके उलट पुलिस की मौजूदगी में भी फायरिंग जारी रही।

बड़े झगड़े में बदला मामूली विवाद

छात्र नेता गौरव यादव व सपा जिला सचिव के भाई सत्य नारायण के बीच मामूली विवाद हुआ था। विवाद मारपीट में बदल गई। नतीजन सत्य नारायण घर पहुंचा और अपने परिजनों एवं साथियों के साथ असलाह समेत नहर के नीचे पहुंचे और छात्रों के छोटे विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया।

बैकफुट पर रही पुलिस

झगड़े के दौरान खाकी खासे दबाव में नजर आई। दोनों पक्ष सूबे की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के चलते अधिकारी अनिर्णय की स्थिति में नजर आए। देर शाम तक अधिकारियों के हरकत में आने पर पूरे जिले की पुलिस और आला अधिकारियों के थाने में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रभावी कार्रवाई होगी

पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि कानून व्यवस्था से खेलने की इजाजत किसी को नहीं है। पूरा मामला उनके संज्ञान में है। मामले में पुलिस की ओर से भी आरोपियों पर एफआइआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पूरी घटना पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी