नेत्र शिविर में 228 का निश्शुल्क परीक्षण

औरैया, जागरण संवाददाता : रविवार को शहर स्थित प्रार्थना नर्सिग होम में निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

By Edited By: Publish:Sun, 18 Jan 2015 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jan 2015 06:22 PM (IST)
नेत्र शिविर में 228 का निश्शुल्क परीक्षण

औरैया, जागरण संवाददाता : रविवार को शहर स्थित प्रार्थना नर्सिग होम में निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 228 रोगियों की जांच की गई। वहीं 28 मोतियाबिंद रोगियों की फेको विधि से आपरेशन भी किए गए।

शिविर की शुरूआत संचालक डा.जीएन अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद कानपुर के नेत्र सर्जन व सहयोगी टीम द्वारा 228 रोगियों का परीक्षण किया गया जिनमें 28 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए। शेष मरीजों को परामर्श प्रदान की गई। इसके बाद नेत्र सर्जन ने फेको विधि से विदेशी लैंस प्रत्यारोपण कर आपरेशन किए गए। सभी नेत्र रोगी रोशनी पाकर खुश दिखाई दिए। संचालक ने बताया कि अगला शिविर 21 जनवरी को लगाया जाएगा। नेत्र रोगी 10 से 5 बजे के बीच निश्शुल्क आंखों की जांच करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी