सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा

औरैया, जागरण संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र में शहर से सटे खानपुर के प्रधान ने आठ लोगों पर सरकारी जमीन

By Edited By: Publish:Sun, 16 Nov 2014 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Nov 2014 05:52 PM (IST)
सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा

औरैया, जागरण संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र में शहर से सटे खानपुर के प्रधान ने आठ लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

खानपुर प्रधान के पद नाम से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी यमुना तट पर मछली पकड़ने का काम करते हैं। उन्होंने गैरकानूनी रूप से यमुना नदी के किनारे स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है और यहां सब्जी आदि की फसलें पैदा करते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने राम नरेश, रामलखन, बरमू, राम अवतार, धनीराम, हेतराम, नेकराम व हरीराम के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी