बदमाशों ने दरोगा को मारपीट कर लूटा

फफूंद (औरैया) संवाद सूत्र : जिले में बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि आम जनता क्या उनकी रखवाली करने वाली पु

By Edited By: Publish:Sun, 12 Oct 2014 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 12 Oct 2014 08:14 PM (IST)
बदमाशों ने दरोगा को मारपीट कर लूटा

फफूंद (औरैया) संवाद सूत्र : जिले में बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि आम जनता क्या उनकी रखवाली करने वाली पुलिस भी मायने नहीं रखती है। ऐसी ही एक घटना बीती रात शनिवार को पाता चौकी क्षेत्र में घटी, जहां सात बदमाशों ने पाता चौकी में तैनात एक दरोगा को मारपीट कर लूट लिया। दरोगा जब आपबीती बताने थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने उसकी जमकर क्लास ली और चुपचाप ड्यूटी करने को कहा।

पाता चौकी में तैनात दरोगा साधौ सिंह यादव, कांस्टेबिल राम मोहन के साथ बीती रात बनके पुरवा बंबा पुलिया पर गश्त कर रहे थे। बताते हैं कि तभी ग्राम कन्हो की ओर से तीन बाइकों पर सवार सात बदमाश शोर मचाते हुए निकले। यह सुनकर दरोगा साधौ सिंह व कांस्टेबिल राम मोहन ने बाइक सवारों को रोक लिया, तभी बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा को पकड़ लिया और तमंचा दिखाकर मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी साथ ही कांस्टेबिल राम मोहन को भी जमकर पीटा। राम मोहन तो भाग गया जबकि दरोगा को बदमाशों ने मारपीट करते हुए उनकी जेब में पड़े 1500 रुपए लूट लिए। इधर मदद के लिए कांस्टेबिल राम मोहन गांव पहुंचा तब ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश दरोगा को छोड़ गए। घटना के संबंध में दरोगा साधौ सिंह ने बताया कि बाइक सवारों में चार लोगों की पहचान उन्होंने कर ली है। वहीं एसओ हरपाल सिंह यादव ने घटना की रिपोर्ट लिखने से इन्कार कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि लूट नहीं मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि दरोगा से अभी पूछताछ कर हकीकत जानी जा रही है। इसीलिए रिपोर्ट दर्ज होने में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यही पता चला है कि जिन लोगों ने मारपीट की है उनके साथ दरोगा के संबंध पहले से हैं।

chat bot
आपका साथी