पानी की किल्लत से सूख रहीं फसलें

मुरादगंज(औरैया), संवाद सूत्र : शहाब्दा रजवहा में पानी न होने से तिलकपुर से शहबाजपुर तक सूखा छाया हुआ

By Edited By: Publish:Mon, 06 Oct 2014 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Oct 2014 04:31 PM (IST)
पानी की किल्लत से सूख रहीं फसलें

मुरादगंज(औरैया), संवाद सूत्र : शहाब्दा रजवहा में पानी न होने से तिलकपुर से शहबाजपुर तक सूखा छाया हुआ है। सिंचाई न हो पाने से सैकड़ों एकड़ जमीन में खड़ी बाजरा, धान, सब्जी की फसल बरबाद हो गई है। समस्या के बावत कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। बावजूद इसके समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है।

इस साल सूखे ने ऐसे ही किसानों की कमर तोड़ दी। उस पर बीहड़ के कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा है। हाल यह है कि शहाब्दा रजवहा में पिछले कई सालों से पानी नहीं आ रहा है। मजबूरन किसानों को ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ रहा है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर किसान कुदरत की बरसात पर ही नजर लगाए रहा है। इस बार कुदरत ने भी धोखा दे दिया। नतीजा यह है कि सैकड़ों एकड़ जमीन में उपजी फसल बरबाद हो रही है। किसान कप्तान सिंह, शिव कुमार, हरेश बाबू, बबलू, श्रीकृष्ण का कहना है कि जिला प्रशासन को समस्या के संदर्भ में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन शहाब्दा रजवहा में अभी तक पानी नहीं आ पाया है।

chat bot
आपका साथी