ककोर कालेज में माहौल गरमाया, प्रधानाचार्य-शिक्षक भड़के

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 01:10 AM (IST)
ककोर कालेज में माहौल गरमाया, प्रधानाचार्य-शिक्षक भड़के

औरैया, जागरण संवाददाता : देरी से आई छात्रा को न घुसने देने को लेकर जनता इंटर कालेज ककोर में हुए बवाल के मामले में माहौल खासा गरमा गया है। सोमवार को प्रधानाचार्य परिषद व माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारी डीएम, एसपी से मिले और उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया। उधर घटना से उत्तेजित ककोर कालेज के स्टाफ ने कालेज अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।

मालूम हो कि शनिवार को जनता इंटर कालेज में देरी से पहुंची छात्रा को न घुसने देने पर जमकर बवाल हुआ था। प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों की न सिर्फ मारपीट गई थी, बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी हुई थी। इस मामले में एक छात्र नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उधर विद्यालय के एक छात्र ने भी प्रधानाचार्य समेत चार के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार को प्रधानाचार्य परिषद के मंडल अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष राम अवतार ओझा, जिला महामंत्री मनोज कुमार शुक्ला, शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौर व जिला मंत्री सुनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कई प्रधानाचार्य व शिक्षक पीड़ित स्टाफ के साथ डीएम व एसपी से मिले। पूरी घटना की जानकारी दी। इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जिनके साथ मारपीट की गई है उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। दोनों अधिकारियों ने इस मामले में छानबीन कराकर प्रभावी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। उधर पदाधिकारियों ने ककोर कालेज में बैठक कर चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पूर्व प्रधानाचार्य मोहन कृष्ण त्रिवेदी, डा. अरविंद शुक्ला, तुलसीराम कश्यप, पीड़ित प्रधानाचार्य शैलेन्द्र यादव के अलावा ककोर कालेज का पूरा स्टाफ साथ रहा। उधर कालेज स्टाफ ने अलग से बैठक कर दो टूक ऐलान किया कि उपद्रव करने वालों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक कालेज नहीं खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी