लोहिया गांव में जलभराव से बिफरे ग्रामीण

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:01 AM (IST)
लोहिया गांव में जलभराव से बिफरे ग्रामीण

औरैया, जागरण संवाददाता : लोहिया गांव दौलतपुर की कई गलियों में जलभराव से बिफरे ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर कमिश्नर से गुहार लगाई। शिकायत की कि सीसी रोड का निर्माण कई क्षेत्रों में अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है।

भाजपा नेता अमर चंद राठौर व दीपक दुबे के नेतृत्व में एकत्र हुए ग्रामीणों ने गांव में चल रहे सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। कहा कि कई गलियों को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे बाजार समेत कई गलियों में घुटनों तक पानी भरा है। इस संबंध में गत तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश हुए बगैर ही गलियों में खासे जलभराव ने मुसीबत खड़ी कर दी है। मांग उठाई कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए और सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। श्याम जी शुक्ल, मुन्नन पांडेय, जयवीर यादव, मथुरा प्रसाद, नरेश कुमार, शेर सिंह यादव, हरीओम नागर, छुन्ना समेत कई ग्रामीण रहे।

chat bot
आपका साथी