महिला उद्यमियों को दें प्रोत्साहन

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 01:20 AM (IST)
महिला उद्यमियों को दें प्रोत्साहन

औरैया, जागरण संवाददाता : कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। कहा कि उद्योग केंद्र से जो आवेदन स्वीकृत कर बैंकों को प्रेषित किए जाए उनका त्वरित निस्तारण किया जाए। ऋण देने में बैंकर्स कोताही न बरते। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कोई भी समस्या लंबित नहीं रहनी चाहिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उद्यमियों के विद्युत कनेक्शन वरीयता से किए जाए। एक्सईएन से कहा कि यदि कोई आवेदन लंबित हो तो शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराएं। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि किसी भी उद्यमी ने समस्या नहीं रखी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की कार्यवाही प्रगति पर है। हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत मेला व प्रदर्शनी में सामान बिक्री के लिए ले जाने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप दस हजार रुपए की धनराशि एक मुश्त प्रदान कर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिला प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत इंटरमीडिएट पास महिला उद्यमी को उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों से पांच प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलाया जा रहा है जिस पर अधिकतम पचास हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने इस योजना को अधिक से अधिक प्रचारित कराकर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उद्यमी दीपक कुमार ने शिकायत की कि पीएमआरबाई योजना के अन्तर्गत ऋण लिया था जिसकी अभी तक सब्सिडी नहीं दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए आवंटित शेडस पर उद्यम स्थापित नहीं करने वालों को नोटिस दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी शिवराज यादव, एलडीएम महेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी