बारिश से बढ़ी उमस, लोग परेशान

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jul 2014 01:00 AM (IST)
बारिश से बढ़ी उमस, लोग परेशान

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर में मंगलवार दोपहर हुई आधा घंटे की बारिश से बुधवार को तापमान में तो कमी आई है, लेकिन आ‌र्द्रता बढ़ने से उमस में बढोतरी हो गई जिससे पूरे दिन लोग परेशान रहे।

दो दिन में जनपद में हुई पांच मिमी बारिश के चलते तापमान में तो भारी कमी आई है। अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इस हफ्ते आ‌र्द्रता में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। बुधवार को आ‌र्द्रता 71 फीसद तक पहुंच गई है। जिससे लोगों को पूरे दिन बेचैनी सी देखी गई। आ‌र्द्रता के चलते कूलर, पंखे भी बेकार साबित हो रहे थे। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे के करीब आसमान में काले-काले बादल दिखे, लेकिन तेज हवाएं चलने के कारण बादल बिना वर्षा के निकल गए, लेकिन अछल्दा व रुरुगंज क्षेत्र में करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे लोगों ने राहत महसूस की है। इसके बावजूद उमस में और बढ़ोतरी हो गई। पूरे दिन धूप न निकलने के कारण मौसम सुहाना रहा।

chat bot
आपका साथी